FARZ has been working on education of children and of HIV/AIDS awareness generation program for rural and migration people of Ranchi, Palamu ,Garhwa Latehar & Lohardaga Districts of Jharkhand.
/media/farz/School Children of Government School, Jharkhand.jpg
/media/farz/School Children of Government School, Jharkhand (1).jpg

About Us

Farz

We aim to empower the youth and women of the society in Jharkhand to bring about growth.

FARZ is a not for profit organization established on 7th October 2005 under the Indian Trust Act 1882 Farz is working toward improvement of health, education of children, advocacy service, government scheme awareness program, Parents convention, SHG program.  

FARZ is implementing Targeted interventions  Project HIV prevention and care programmes in settings with low-level and concentrated HIV epidemics. HIV TOLL FREE 1097.

FARZ also engaged in TB control Programme is to decrease mortality and morbidity due to TB and cut transmission of infection until TB ceases to be a major public health problem in IndiaTB TOLL FREE 1800116666

\


Mission & Vision



OUR VISION

Our vision is to create a society safe for both women and children.

OUR MISSION

We are working toward our vision by organizing women and children from low income and giving them all kinds of training and organizing awareness program for them.




Our Activities

22-Aug-2022
/media/farz/JHARKHAND Darshan 22.8.22.jpeg

अभिवंचित समुदाय को सेवा वास्ते फर्ज़ ट्रस्ट को स्पेशल ज्यूरी अवार्ड

अभिवंचित समुदाय को सेवा वास्ते फर्ज़ ट्रस्ट को स्पेशल ज्यूरी अवार्ड से पुरस्कृत किया गया

ए एम पी अवॉर्ड हमें और फर्ज टीम के लिए प्रेरणादायक -लता 

✍️एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल द्वारा 15 अगस्त 2022 को सेकंड नेशनल अवार्ड फॉर सोशल एक्सीलेंस के ऑनलाइन कार्यक्रम में फर्ज़ ट्रस्ट को अभिवंचित समुदाय की सेवा और राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योग्यदान के स्पेशल ज्यूरी अवार्ड से पुरस्कृत किया गया, पुरस्कार मिलने पर फर्ज के सचिव स्वर्ण लता रंजन के साथ टी आई परियोजना टीम प्रबंधक आलोक सिंह, काउन्सलर कृष्ण मोहन शाही, ओ आर डब्लू सहयोगी उदय बैठा,राजिया न्याज़ी, सरिता सिन्हा एलकाउंटेंट रुद्र प्रकाश तिवारी ने प्रसन्नता ब्यक्त की है i

फर्ज के सचिव स्वर्ण लता रंजन ने कहा कि ए एम पी अवॉर्ड हमें और फर्ज टीम के लिए प्रेरणादायक है परियोजना टीम ने प्रसन्नता व्यक्त की और राष्ट्र निर्माण में सेवा करते रहने का संकल्प दोहराया 

75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहुत ही हर्ष के साथ फर्ज संस्था सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामना देती है साथ ही बहुत ही हर्ष के साथ सूचित करती है कि इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए फर्ज को ए एम पी नेशनल अवार्ड फॉर सोशल एक्सीलेंस - राष्ट्रीय अवार्ड से  सम्मानित किया गया है यह संस्था के लिए बहुत ही हर्ष की बात है। फर्ज संस्था सन 2005 में सुश्री स्वर्ण लता रंजन जी के द्वारा समाज में डायन प्रथा, एचआईवी और टीवी के प्रति फैली कुरीतियों को दूर करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। संस्था महिला मुद्दों पर भी काम करती है और साथ ही साथ पलामू लातेहार  जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में एचआईवी और टीवी, महिला तस्करी जैसे मानव कल्याण के कार्यो को पिछले  15 वर्षों से लगातार ही करते जा रही है फर्ज की देन है कि आज पलामू जैसे क्षेत्रों में एचआईवी  से पीड़ित लोगों की संख्या मैं काफी कमी आई है अब स्वेच्छा से लोग सरकारी अस्पतालों में एचआईवी जांच करवाने के लिए जा रहे हैं साथ ही टीवी  उन्मूलन पर भी चर्चा कर रहे हैं ।महिलाओं  के साथ हो रहे घरेलू अत्याचारों को भी दूर करने में सुश्री स्वर्ण लता रंजन जी ने बहुत ही योगदान दिया उनके प्रयास प्रयास से महिलाओं के द्वारा नवजात किशोरियों के गर्भपात जैसी समस्याओं में काफी कमी आई है। 

फर्ज़ ट्रस्ट अधिनियम के अंतर्गत 7 जुलाई 2005 को निबंधित आईएसओ प्रमाणित संस्था है यह नीति आयोग के साथ आयकर अधिनियम के तहत चैरिटेबल ट्रस्ट है आत्म हत्या रोकने के लिए लोगों को  जागरूकता करने का प्रयास किया जा रहा है, कोरोना कॉल में अभिवंचित समुदाय को राशन सामग्री से साथ मास्क,सेनिटाइजर बांटी हजारों लोगों को कोविड का वैक्सीनेट कराया, संस्था 2013 से झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के वित्तीय सहयोग से  लक्षित परियोजना पलामू एवं लातेहार जिले में चला रही है जिसमें वह महिला योन कर्मियों का एचआईवी जांच एसटीआई जांच साथ ही उनके साथ हो रहे भेदभाव की रोकथाम के लिए कार्य कर रही है

13-Aug-2022
/media/farz/har ghar tiranga.jpeg

हम सबने यह ठाना है, हर घर तिरंगा फहराना है'

भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त के बीच एक विशेष अभियान हर घर तिरंगा का ऐलान किया था। यहां जानिए तिरंगे से जुड़ी खास बातें। Har Ghar Tiranga Abhiyan: केंद्र सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की।

फर्ज़ की टीम ने तन मन धन से तिरंगा के कार्यक्रम को सफल किया I

03-Aug-2022
/media/farz/CAB MEETING FARZ.jpeg

CAB MEETING TO Resize HRG

CAB Meeting The Strategy has four primary goals: Reduce new HIV infections; Increase access to care and optimize health outcomes for people living with HIV (PLWH); Reduce HIV-related health disparities and health inequitie. Targeted interventions are a resource-effective way to implement HIV prevention and care programmes in settings with low-level and concentrated HIV epidemics. They are also a cost-effective method of reaching people who are most at risk in more generalized epidemics. KNOW AIDS for NO AIDS. Toll Free 1097
01-Jan-2022
/media/farz/Bishrampur 31.12.21.mp4

आपसी सहभागिता से ही शत प्रतिशत टीकाकरण—बीडीओ बिश्रामपुर उदय रजक

बिश्रामपुर प्रखंड के सभागार में पीडीएस डीलरों की बैठक प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री उदय रजक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें शतप्रतिशत कोरोना टीकाकरण अभियान के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई, फर्ज टीम ने शत प्रतिशत टीकाकरण का प्लान प्रस्तित की। फर्ज संस्था के सचिव स्वर्णलता रंजन, महिला पर्यवेझिका , सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक,बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पीडीएस डीलर, बीएलओ, सेविका एवम पंचायत वोलेंटियर मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में गांव में टीका नहीं लेने वाले एवं प्रवासी ब्यक्तियों की सूची प्रस्तुत किया गया। आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक बिश्रामपुर प्रखंड में 18+ कुल लक्ष्य के विरुद्ध % को पहला डोज लगा है और प्रवासी ब्यक्ति हैं अर्थात 86% लक्ष्य पूरा हो चुका है, बाकी बचे हुए लोगों का टीकाकरण हम सबको मिलकर एवं आपसी समन्वय बना कर पूरा करना है। इसके लिए उन्होंने सभी डीलर को टीका नहीं लेने वालों की सूची सौंपते हुऐ निर्देश दिया कि सेविका, सहिया एवं संस्था के साथ तालमेल बनाते हुए कैम्प में टीका लगवाएं और अपने गांव को शतप्रतिशत कोरोना मुक्त बनाएं।
02-Dec-2021
/media/farz/WAD 1.12.21.jpeg

फर्ज ट्रस्ट द्वारा एचआईवी एड्स एक्ट 2017 की जानकारी दी गई

फर्ज के सचिव सुश्री स्वर्ण लता रंजन ने एचआईवी एड्स एक्ट की विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविंद कश्यप आईसीटीसी के नोडल ऑफिसर डॉक्टर जॉन ऑफ केनेडी डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता,फर्ज के सचिव स्वर्णलता रंजन, लक्षित परियोजना के प्रबंधक आलोक कुमार सिंह आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे Iएचआईवी और एड्स के मरीजों के लिए 10 सितंबर नया सवेरा लेकर आया. एड्स के शिकार मरीज अब शान से अपनी जिंदगी जी सकेंगे और उनक साथ भेदभाव करने वाले लोगों को कड़ी सजा मिलेगी. सजा के साथ-साथ ऐसे लोगों को अब जुर्माना भी देना पड़ेगा. एड्स के शिकार लोग जो खुद अपनी जिंदगी से हारे होते हैं, उनके साथ होने वाले दुर्व्यहार की वजह से उनकी जिंदगी और भी तकलीफदेह हो जाती है, ऐसे में हेल्थ मिनिस्ट्री ने 10 सितंबर से HIV/AIDS (प्रिवेंशन एंड कंट्रोल) एक्ट 2017 को लागू कर दिया है जो ऐसे मरीजों के लिए बड़ी राहत है.एक्ट कहता है की सभी राज्यों में एचआईवी पीड़ित व्यक्तियों के रक्षा और अधिकार के लिए एक लोकपाल की नियुक्ति होगी जिसमें समस्याओं का समाधान तीस दिनों के अंदर किया जाएग
27-Nov-2021
/media/farz/HIV and TB Free.jpeg

Unite to end TB and HIV- Swarnlata Ranjan, Secretary: FARZ

FARZ ने ठाना है + एड्स टीबी मुक्त देश बनाना है✍️ Let us unite to end TB and HIV✍️TI team of FARZ conducted a meeting among Frontline workers' AWW. Secretary of FARZ Swarnlata Ranjan said during motivating on trainees that when a virus HIV and a bacteria TB can work so well together, why cannot we। So let us to end TB and HIV. Ending TB will only be achieved with greater collaboration

Members


Board Members

SWARNLATA RANJAN

SWARNLATA RANJAN

DAIJI TOPNO

Trustee

Team Members

Swarn Lata Ranjan

None

Krishna Mohan Shahi

None

UDAY PRASAD BAITHA

None

RAZIYA NIYAZI

None

ALOK KUMAR SINGH

None

SARITA SINHA

None

Make a generous donation to help us reach more beneficiaries.

Account Number: 0107000100246924

Bank: Punjab National Bank

Branch: Daltonganj Palamu

IFSC Code: PUNB0010700


All donations are eligible for tax savings under 80G.

VOLUNTEER WITH US

Volunteer with us for making a difference in somebody's life and also it is a good opportunity for you to give back to the society. For more information, mail us at farzindia@yahoo.com



Get in touch

Mailing Address

Jailhata, Daltonganj, Palamu, Jharkhand- 822101,India Email:farzindia@yahoo.com

Email Address

farzindia@yahoo.com

Phone Number

9431972633

Jailhata,Daltonganj,Palamu,Jharkhand-822101,India